निजी संस्थानों द्वारा मनमाने तरीके से लगाए जा रहे विद्युत पोल 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। पहाडी के बिसंडा रोड निवासी सोनू त्रिपाठी पुत्र शिवशरण त्रिपाठी व नीरज, पंकज, विवेक, शिवम, मुन्ना आदि ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी तीन दुकानें पहाडी में बिसंडा रोड पर स्थित हैं। बीती मंगलवार को प्राइवेट सेक्टर के कुछ लोगों ने उनके घर के ठीक सामने मध्य में विद्युत पोल गाड दिया है। विरोध के बावजूद जबरन पोल लगा दिया गया। जिससे भविष्य में उनका नुकसान सम्भव है। इसके अलावा सामने बस्ती में नाली पर भी दो-तीन पोल गाड दिए गए हैं। जिससे वहां जल भराव भी हो गया है और बरसात के समय में पोल के जरिए करंट भी उतर सकता है। जिससे आम जनमानस का नुकसान होगा। निजी संस्था द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं। जिससे पटरी तक की जगह नहीं बचेगी। ऐसे में सही तरीके से विद्युत पोल लगवाए जाने चाहिए।