जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मऊ का किया औचक निरीक्षण 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को विकास खंड मऊ का औचक निरीक्षण किया। साथ ही बैठक कर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनसुनवाई, आई जीआरएस, हैंडपंप रिबोर , आवास रजिस्टर, कायाकल्प, स्थापना कार्य, का समीक्षा एवं लेखाकार कक्ष, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कक्ष, सभागार कक्ष का निरीक्षण किए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए लाभार्थियों के रजिस्टर को अपडेट रखें एवं एक कालम अभ्युक्ति का भी बनाएं। उन्होंने कहा कि आइजीआरस देखने वाले को कहे कि लाभार्थी से बात कर फीडबैक भी लिखें। साथ ही समय से बैठकर जनसुनवाई करें। जनसुनवाई में आने वाले आवेदन पत्रों को रजिस्टर में भी दर्ज कराएं। उन्होंने हैंडपंप के सम्बन्ध में कहा कि हैंडपंप कहा पर है एवं कहां पर नहीं इसका भी रजिस्टर बनाएं। जिलाधिकारी ने आवास रजिस्टर के सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पटल कर्मचारी से कहे की जो पात्र व्यक्ति आते हैं, उनका भी रजिस्टर अपडेट कर रखें। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक के कर्मचारियों की मीटिंग कर पटल के बारे में बताएं। उन्होंने परियोजना निदेशक को भी निर्देश दिए कि जिले के सभी ब्लाकों में यह होना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र पंचायत से हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र पंचायत से जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसके रजिस्टर पर अंकन न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विकासखंड में तैनात पूर्व लेखाकार एवं वर्तमान लेखाकार अतुल कांत खरे को कारण बताओ दिए जाने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरुप क्षेत्र पंचायत के कार्य कराएं। स्थापना कार्य के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जो भवन जर्जर है, उसमें रिपेयर करा कर कर्मचारियों, अधिकारियों को आवंटन कराएं। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इसका एस्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग से एप्रूव करा कर शासन को भेजें। इसके बाद जिलाधिकारी ने लेखाकार कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अनुदान पंजिका को देखा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कक्ष का भी निरीक्षण किए। उन्होंने कहा कि मनरेगा की फाइल पर फोटो भी लगवाए एवं फाइल पर इनडेस्क भी बनवाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, जिला परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी मऊ दिनेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।