जिला कारागार में बंदी सीख रहे हुनर

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। जिला कारागार में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को बंदियों को मोटर बाइंडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव, अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी ने किया।

पूर्ण कालिक सचिव फारूख इनाम सिद्दीकी ने प्रशिक्षण की शुरूआत कर रहे बंदियों को रुचिपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बंदियों के रचनात्मक विकास, सामाजिक समायोजन और सुधार के लिए आवश्यक है। इस दौरान बंदियों को प्रशिक्षण सामग्री की भी वितरण किया गया।

जेल अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण देने के पूर्व बंदियों की काउन्सलिंग की गयी। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रेरित और मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि जेल सुधार के अंतर्गत बंदियों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण पर शासन द्वारा बल दिया जा रहा ताकि जेल निरुद्धि अवधि में बंदियों को अच्छा नागरिक बनाया जा सके। साथ ही जेल से छूटने या सजा पूरी करने के बाद रोजगार कर सके और पुनः अपराध की दुनिया में वापस न लौटे। उन्होंने बताया कि जल्द ही जेल में कौशल विकास कार्यक्रमों का विविध क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन सहयोग कर रहा है।

इस मौके पर जिला समन्वयक मानसिंह भारती, जेलर राजीव सिंह, सेवायोजन अधिकारी डा पीपीसी शर्मा, डिप्टी जेलर रजनीश सिंह, एमआईएस मैनेजर अरूणेन्द्र कुमार शुक्ला, एमजीएन फैलो विभोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।