राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। सर्राफा व्यापारी रोहिल अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय के प्रयासों से सराफा मार्केट शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। शंकर बाजार से निरंतर व्यापारियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि यहां पर शाम होने के बाद इस क्षेत्र में अराजकतत्व शराब पीकर अराजकता फैलाते हैं। जिससे लोगों का आवागमन बाधित होता है। साथ ही व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी के दृष्टिगत जनसहयोग से इस पुलिस केन्द्र की व्यवस्था की गई है। जिसमें 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहेगी ताकि आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके। साथ ही व्यापारी सुरक्षा के वातावरण में अपना व्यापार संपन्न करा सके। इसी के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन दृष्टि के क्रम में पूरे सर्राफा मार्केट को कवर करने के लिए 360 डिग्री वाले कैमरा लगवाए गए हैं। जिनकी फीड पुलिस बूथ में प्रसारित की जाएगी, जिससे पूरे बाजार पर निगरानी की जा सके।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.