उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को विवादित जमीनों को कब्जा कराने व कब्जा छुड़ाने व लोगों को डरा धमकाकर उगाही करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम योगेश है, योगेश मूल रूप से बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली के आसपास के इलाके में विवादित प्रॉपर्टियों के मामलों को मोटी रकम लेकर रफा-दफा करता था। आरोपी योगेश दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गांठता था, काफी लोग उसे असली पुलिस वाला समझते थे। गाजियाबाद पुलिस ने इसके पास से पांच पुलिस की वर्दी दिल्ली पुलिस का फर्जी आइकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी पहले भी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर चुका है, जिसमें यह 2021 में थाना लोनी से जेल गया था।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश
You must be logged in to post a comment.