*विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में एनसीएसटीसी डीएसटी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के द्वारा आयोजित ।जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता मेला के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों के द्वारा के दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके उपरांत अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ला एवं संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी शुक्ला को पुष्प अर्पित कर माता-पिता की आरती मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला ने किया । विज्ञान जागरूकता समिति और विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय में उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद आदि ने मौजूद रहे। लोकगायिका डॉ जान्हवी पांडे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जोकि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर, पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ ओंकार नाथ सिंह , दीपिका श्रीवास्तव डॉ कौशल , डॉ पूनम राय , विज्ञान नाटक डॉक्टर प्रवीण व राजेश पांडे शिक्षको ने सहयोग दिया। इस मौके पर युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक, संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा, दीपक चंदेल , प्रधानाचार्य रामविलास यादव, प्रभाकर मिश्र व हरिराम यादव आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम में समन्वयन का कार्य ओम प्रकाश सिंह व संतोष त्रिपाठी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर