*गगचाना स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में गुरूवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। व्याख्याता भीमराज मीणा ने बताया कि इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक ललित कुमार कुमावत ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सुरेश कुमार को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि विद्यालय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अमृतलाल शर्मा, रघुवीर रावल, अध्यापक राजेंद्रकुमार शर्मा,सोहनलाल चक्रधारी, रामचरण सुमन, रामस्वरूप साहू,परमानंद कुशवाह एवं पंचायत सहायक फूलचन्द नागर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान