राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में हुई जिसमें स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।और सरदार बल्लफ पटेल की जयंती पर ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद जी मीणा ने ओर पूर्व सरपंच मेहफूज अली सैयद अपने विचार व्यक्त किए ईस दिन को इंदिरा गांधी जी बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।पूर्व गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री और भारत रत्न की जयंती पर प्रकाश डाला गया उनको महान लोह पुरुष के नाम से भी पुरे विश्व मे जाना जाता है। दोनो महान राजनीतिक भारत निर्माताओं के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि बैठक में बालचन्द मालव को कांग्रेस में सम्मिलित कर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया जिसमें सभी कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, बाबूलाल टाटू,मेहफूज अली सैयद, मूलचंद शर्मा,रशीद भाई,शब्बीर मंसूरी, गिर्राज कालखर, मांगीलाल पचकुई, भंवर लाल मेहता,रानु बना,अंकित त्यागी, प्रेम मीणा,राम प्रशाद गुर्जर,सोभाग मल नागर, नरेंद्र गुर्जर,तोला राम मीणा, कालू मंसूरी,राम बाबु भील,नन्द किशोर भील,धुली लाल मीणा, ओम प्रकाश मीणा,इकराम भाई,धनराज मीणा,भजन लाल मीणा,नवल मीणा,सूरज लोधा अशोक टाचा मोनूमालव आसिफ,आदि कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने बैठक में भाग लिया
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.