*राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा की जिला कार्यकारिणी घोषित*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष घांसीलाल मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामेश्वर मूंडरी एवं प्रदेश महासचिव भीमराज मीणा की सहमति से बारां जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की है । जिसमें 15 उपाध्यक्ष,15 महासचिव एवं 15 सचिव बनाए गए हैं । मीडिया प्रभारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर रमेशचंद मीणा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, प्रेमचंद मीणा सेवानिवृत्त व्याख्याता, नंदकिशोर मीणा माथना, बाबूलाल मीणा पूर्व प्रधान, चंपालाल मीणा भूतपूर्व सरपंच धामनिया, शंकर लाल मीणा माथना,हरिसिंह मीणा पूर्व सरपंच निपानिया, रामकरण मीणा पचपाड़ा, घांसीलाल मीणा ढीमरपुरा, छीतरलाल मर्मिट सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पारलिया उग्रसेन मीणा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, नवलसिंह मीणा परोलिया, जगदीश मीणा घट्टी,बृजमोहन मीणा ढीमरपुरा, रामरतन मीणा गोडि़या मेहर को नियुक्त किया है। महासचिव पद पर लोकेश कुमार मीणा कंपाउंडर बारां, ओमप्रकाश मीणा कृषि पर्यवेक्षक बंजारी, बनवारी लाल मीणा सरपंच सेतकोलू प्रदीप मीणा लाडपुरिया, परमानंद मीणा बिन्दाराड़ा लोकेंद्रसिंह मीणा परोलिया प्रेमचंद मीणा टारड़ा, डॉ. रामस्वरूप मीणा गुन्दलाई, अनिल मर्मिट अध्यापक पारलिया,बिट्टलबाबू मीणा अध्यापक गोड़ियामेहर, जमनालाल मीणा अध्यापक नयागांव,चोथमल मीणा अध्यापक कोहनी,देवेन्द्र मीणा व्याख्याता सुभाषपुरा, हरलाल मीणा व्याख्याता आमापुरा भूरसिंह मीणा प्रधानाध्यापक उम्मेदगंज को नियुक्त किया गया है। सचिव पद पर महेंद्रसिंह मीणा अध्यापक बारां, मोहन लाल मीणा खेड़ी,चेतन मीणा अध्यापक बारां, चंद्रसेन मीणा कम्पाउण्डर बारां,रामहेत मीणा कम्पाउण्डर,ज्ञानेंद्र मीणा खोहरा, फूलसिंह मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छबड़ा,धूलीलाल मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छीपाबड़ौद, तख्तसिंह मीणा मोतीपुरा, मुरारीलाल मीणा अध्यापक तीतरखेड़ी, रामप्रताप मीणा अध्यापक बटावदा बृजराज सिंह मीणा अध्यापक भगवान पुरा,देशराज जारवाल व्याख्याता भगवानपुरा प्रहलाद मीणा वरिष्ठ सहायक अटरू , मनोज जारवाल भगवानपुरा को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन जिला बारां एवं मीणा समाज ने हर्ष व्यक्त किया गया है।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान