राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : मऊ , चित्रकूट। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बीएलओज की बैठक ली। जिसमें उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए सभी बीएलओज को घर-घर जाने के निर्देश दिए।
तहसील सभागार में हुई बैठक में मऊ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत बीती 21 जुलाई से चल रहा अभियान आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। जिसमें सभी बीएलओज को अपने क्षेत्र में घर-घर जाना है और नए मतदाताओं का निबंधन, मतदाता सूची में संशोधन एवं विलोपन का कार्य करना है। अभियान का उद्देश्य है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो। साथ ही एक मतदाता का नाम दो स्थानों पर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जो मतदाता मृतक हैं। उनका नाम सूची से हटाया जाए। पुनरीक्षण कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाए।
इस मौके पर मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव, सम्बन्धित अधिकारी व बीएलओज मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.