राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा जनता में भय आंतक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अंकित पुत्र अभिलास , अर्जुन पुत्र रामनारायण, राजेश सिंह पुत्र माता बदल , पवन कुमार पुत्र किशोर चन्द्र, श्रवण कुमार पुत्र चन्द्रकिशोर निवासीगण प्रसिद्धपुर, चन्दन पुत्र ब्रजलाल राजपूत व सुरेन्द्र पुत्र बृजलाल निवासीगण गुजरहवात का पुरवा मजरा ओरा के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्टी की कार्यवाही की गयी।
You must be logged in to post a comment.