जल बचाने के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक,दिलाई शपथ

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।पी रोड स्थित हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज मे जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी शिक्षकों और छात्रों को पानी के उपयोग को कम करने के लिए सचेत निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि हम कम उपयोगिता बिल और बेहतर पर्यावरण प्राप्त कर सकें।वही शिक्षकों और छात्रों को पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ दिलाई गई।प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने कहा कि हमें मिलकर अपने ग्रह पर सभी मनुष्यों और जानवरों के लिए पानी को पीने योग्य और किफायती बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।उन्होंने छात्रों आग्रह किया कि यदि हम पृथ्वी ग्रह पर जीवन बनाए रखना चाहते हैं और एक बेहतर कल चाहते हैं तो इस दिशा में काम करें। उन्होंने बच्चों से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बीच पानी के सावधानीपूर्वक उपयोग और बर्बादी को कम करने के बारे में जागरूकता पैदा करने को कहा।इस मौके पर ओपी अवस्थी,सत्य प्रकाश तिवारी,प्रमोद कुमार,पवन कुमार,जितेंद्र,राजेंद्र कुमार,आरएस चौहान,सुधीर श्रीवास्तव,जगदीश कुमार आदि उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी