कांग्रेस के गीत सेठी बने एआईसीसी सोशल मीडिया ऑर्डिनेटर,आरएसएस और भाजपा पर साधा निशाना

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दायित्वों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए नियुक्तियां की गई हैं।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की अनुशंसा पर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के लिए नई और पुनर्गठित टीम की नियुक्ति के प्रस्ताव को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी गई। इनमें दिल्ली राज्य से युवा और सक्रिय नेता गीत सेठी पर संगठन ने भरोसा जताया है और उन्हें सोशल मीडिया का राष्ट्रीय को आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।गीत सेठी सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और पार्टी के विभिन्न कैंपेन से जुड़े रहे हैं। गीत सेठी ने

आरएसएस बीजेपी को लेकर कहा कि जो आरएसएस वाले युवाओं को गलत ट्रैक पर ले जाते हैं, उन्हें धर्म और मजहब की ओर ले जाकर अपने अजेंडे के तहत भटकाते हैं,कांग्रेस का फोकस है कि नौजवान गलत दिशा में न जाकर सोशल मीडिया वारियर बने और अपने विचार रखे। गीत सेठी ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को जवाब देने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ें एव आने वाले कुछ ही समय में और भी समर्थकों को एवं अलग-अलग साथियों को इसमें जोड़ा जाएगा ।संवाददाता।आकाश चौधरी