राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर। कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 5 और 6 अगस्त 2023 को कानपुर और कानपुर मंडलस्तरीय पावर लिफ्टिंग और ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी बहुउद्देशीय हॉल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब चार सौ खिलाड़ी अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर दी।उन्होंने बताया कि 4 अगस्त 2023 को सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए पॉवर हब जिम काकादेव में अपराह्न 12 बजे से सांय 7 बजे पहुंच कर पंजीकरण कराना होगा। उसी समय उनका शारीरिक वजन किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ग में जो खिलाड़ी विजेता होगा उसका चयन कानपुर मंडल टीम में किया जाएगा। चयनित टीम अक्तूबर के बीच कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
पुरुष में नौ वर्ग व महिलाओं में आठ भार वर्ग होंगे। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए अभ्युदय शुक्ला 8400471436,7007901365 से संपर्क करें।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.