राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना के अनुक्रम में दिये गये निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज विष्णु कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी द्वारा शनिवार को वन स्टाप सेण्टर गढ़ीवा में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर ने बताया कि जन्म के एक घण्टे बाद का गाढ़ा पीला दूध बच्चे के लिये अमृत समान माना गया है। नवजात बच्चों को मां का दूध पिलाने के उपरान्त बच्चे को थपकी देने से मां का दूध उसके शरीर में सुचारू रूप से पच जाता है। जिससे बच्चा स्वस्थ्य होता है एवं उसके शारीरिक विकास की क्षमता बढ़ती है। डा श्याम किशोर ने बताया कि नवजात शिशु के जन्म के उपरान्त यधाशीघ्र बच्चे को माँ का दूध पिलाना आरम्भ करना चाहिए। मां का दूध बच्चों के लिये पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे बच्चे के रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही बच्चे का दिमाग विकसित होता है। मां द्वारा बच्चे को अपना दूध पिलाने से माँ में अण्डाशय और गर्भाशय में होने वाले कैंसर की बीमारी होने की सम्भावना क्षीण हो जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि माताओं को अपने से पाल्यों का विकास व सुरक्षा सर्वाधिक प्रिय होता है। अतः बच्चों, नवजात के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है कि नवजात का ध्यान रखा जाये ताकि एक स्वस्थ्य व्यक्ति बन सके। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। इस प्रकार एक स्वस्थ्य व्यक्ति समाज तथा स्वस्थ्य देश का निर्माण करेगा। इस अवसर पर नवजात शिशुओं के लिए लालन पालन सम्बन्धी किट का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राकेश कुमार माथुर, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश दुबे, उर्मिला, जिला समन्वयक महिला शक्ति टीम संध्या गुप्ता, काउंसलर अर्चना आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.