राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :मऊ, चित्रकूट। मऊ तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने शनिवार को प्रधान, सचिव व लेखपालों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने गौवंश संरक्षण सही तरीके से कराने पर जोर दिया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में जानवर रोड पर खड़े हो रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। इसके लिए अन्ना गौंवशों को गौशाला में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में गौवंशों की देखभाल के लिए लोगों को रखा जाए। साथ ही गौशाला पर साफ-सफाई, छाया भी रहे। प्रतिदिन जो जानवर चराने के लिए जा रहा है, वह प्रतिदिन जानवर गौशाला तक ले जाए, रास्ते में कोई भी गौवंश न छोडे। पशुपालन अधिकारी से कहा कि बीमार मवेशियों का सही समय से इलाज करें। पालतु मवेशियों को दूध निकालने के बाद अन्ना छोड देने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गांव में जो मवेशी टहल रहे हैं, उनको भी गौशाला में रखा जाए। गांव समाज की जमीन चारागाह की जमीन से अवैध कब्जा तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए। साथ ही इन जमीनों पर मवेशियों के लिए हरे चारे का इंतजाम किया जाए।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार राजेश कुमार यादव, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रविशंकर गौतम, बालकृष्ण गौतम, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय, भागवत द्विवेदी, रामबाबू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.