राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जनपद हरदोई के समाज सेवी शोभित शर्मा की समाज के प्रति सेवा भावना देश भक्ति राष्ट्र के प्रति वफादारी व सच्ची निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु विश्वकर्मा /राष्ट्रीय/प्रदेश कार्यकारिणी के संतुति पर शोभित शर्मा को भारतीय जन संगठन से *राष्ट्रीय महासचिव* नियुक्त किया गया और भारतीय जन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त अधिकारियों द्वारा कहा गया कि आपसे अपेक्षा की जाती हैं की समाज मे किसी का उत्पीड़न नही होने देंगे और अगर आपके द्वार समाजहित में सराहनीय कार्य किये जाते हैं तो समय समय पर आपको प्रसंसा पत्र एवं पदोन्नति भी किया जाएगा
You must be logged in to post a comment.