*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भरी हुंकार निकाली मोटर साइकिल रैली*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्ते, माध्यमिक शिक्षकों को राजकीय शिक्षको की भांति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य किये जाने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान ,एनपीएस योजना से आच्छादित शिक्षकों के एनपीएस कटौती राशि के अंतरण व पासबुक में अंकन आदि सहित 16 बिंदुओं से संबंधित मांगों को लेकर आंदोलन/संघर्ष के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शिक्षक विधायक डा.विजय वर्मा के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पटेल नगर तिराहा होते हुये कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक मोटर साइकिल रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी,उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित 16 बिंदुओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन बुधवार को जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राहुल सिंह,नायब तहसीलदार अकबरपुर को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारी जीविका का आधार एवं हमार अधिकार है, इसको हम लेकर रहेंगे। यह आंदोलन का दूसरा चरण है।जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती ,यह आंदोलन रूकने वाला नहीं है।आज हमारी एकजुटता की आवश्यकता है।वर्षा के बावजूद भारी संख्या में उमड़े शिक्षकों के भीड़ से गदगद जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आपके संघर्ष एवं समर्पण को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा,आपके मांगों के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।

उपाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल ने परिलब्धियों को बचाने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने सरकार द्वारा संगठनों को कमजोर करके एक-एक कर हमारी परिलब्धियों को छीने जाने के सरकार के कुचक्र के प्रति सावधान रहने को कहा गया और शिक्षक हितों के प्रति संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर आडिटर सभाजीत वर्मा, आनंद कुमार दूबे, ब्रहमज्योति मिश्र,अवनीश तिवारी सत्येंद्र मिश्र,कमलेश वर्मा, प्रकाश चंद्र चौधरी, लवकुश,ओमबीर वर्मा,प्रवीन श्रीवास्तव,बृजेश वर्मा,महेंद्र वर्मा,संदीप वर्मा, मेवालाल,संतोष पांडे,डा.विपिन तिवारी,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,जितेंद्र यादव,शाह आलम खान,राज कुमार मिश्र,अनिल राजभर, अनुराग तिवारी,राममगन, राधेश्याम,विपिन कुमार, स्वामीनाथ,अरुण वर्मा, शशिभूषण पांडे , सुखदेव वर्मा, अनिल मिश्रा,गिरीश चंद वर्मा,विजय प्रकाश चौधरी,राम सागर,दिनेश वर्मा,जितेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मोटर साइकिल रैली में प्रतिभाग किए।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर