राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं विकास प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रथम चरण में जनपद स्तरीय मार्गदर्शक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. राम जीत विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के.वी.के. पांती व डा देवेंद्र प्रताप मिश्र,प्रोफेसर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर, यूथ आइकन प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तक्षशिला एकेडमी रूट के रिसोर्स सेण्टर में किया गया। डा. राम जीत ने श्री अन्न, गौ आधारित जैविक खेती जीवा अमृत आदि विषयों पर प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी साझा किया। डा. डी.पी. मिश्रा ने बताया कि आज नैनोतकनीकी के कारण नैनो कण हमारे फेफड़ों और हृदय को प्रभावित कर रहे हैं। जिला समन्वयक निरंजन लाल ने “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” मुख्य विषय पर लघु शोधपत्र तैयार करने व प्रारूप की जानकारी देते हुऐ बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यशाला में जनपद के 44 विद्यालयों से 80 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापिका वर्षा नागवानी ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यशाला में विज्ञान भारती से नीरज यादव, नोडल समन्वयक डा. अखिलेश कुमार, विवेक जायसवाल,छाया देवी, श्याम मोहन पटेल, विभा सिंह, सर्वादानन्द तिवारी, अश्वनी, सुशील कान्त दुबे, व मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्रवीण कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार यादव आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.