राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक कृष्ण विहार मथुरा पर संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री के द्वारा किया गया जनपद मथुरा में बढ़ते हुए जाम को लेकर मंथन किया गया जाम के लिए सबसे अधिक ई-रिक्शा है जिम्मेदार ई रिक्शा को लेकर समिति चलाएगी बड़ा अभियान ! संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित का जनपद मथुरा में सबसे अधिक हर महीने ई रिक्शा बिक रहे है इसको लेकर समिति एआरटीओ प्रशासन को सौंपा जायेगा ज्ञापन ! प्रदेश महासचिव अर्जुन पंडित ने कहा है महानगर में जगह जगह नाबालिक बच्चे चला रहे हैं जिससे सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं साथ ही मनमाने तरीके से खड़ा करने के कारण जाम लगता है ! युवा अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा ई-रिक्शा की पार्किंग ना होने के कारण रोड ऊपर जहां उनकी इच्छा होती है वह खड़ा कर लेते हैं जिससे जगह जगह जाम लगता है जाम को लेकर प्रशासन को होना पड़ेगा जागरूक ! प्रदेश सचिव सुरेश चंद गुप्ता ने कहा ई रिक्शा अपने मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं साथ ही उनके पास मूल कागज साथ वर्दी वा नेमप्लेट नहीं होती है घटना के समय पता नहीं चल पाता है किस ई रिक्शा वाले ने घटना करी है ! महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री ने कहा हमारे द्वारा वृन्दावन में दिए गए रूट प्लान के आधार पर मथुरा महानगर में ई रिक्शा रूट का प्लान लागू किया जाए इसको लेकर समिति चलाएगी व्यापक अभियान सबसे पहले सोमवार को समस्याओं को लेकर परिवहन विभाग को दिया जाएगा ज्ञापन उसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए समिति है तैयार । फोटो परिचय : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित बैठक को सम्बोधित करते हुए
You must be logged in to post a comment.