श्रद्धालुओं को दर्शन कराएंगे आनंद स्वरूप शुक्ला

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।भक्तों के लिए अच्छी खबर है कल्यानपुर इंद्रानगर से आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस सेवा शुरू की गई है। बस कल्यानपुर इंद्रानगर से सीधे राजस्थान जिला हनुमान गढ़ श्री ददरेबा नगर श्री गोगामेढ़ी श्री गोरक्षटीला श्री सालासर हनुमान जी,पुष्कर ब्रह्मा जी मन्दिर,श्री खाटूश्याम बाबा जी,श्रीमेंहदीपुर बालाजी श्री केला देवी माता जी, मथुरा,वृन्दावन एवं गोवर्धन महाराज के दर्शन कराकर वापसी होगी वही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।यह जानकारी आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस के आनंद स्वरूप शुक्ला और रजत शुक्ला ने दी उन्होंने बताया कि भक्तो के लिए यह बस 3 सितंबर 14 सितंबर तक टूर रहेगा।यह बस कल्यानपुर इंद्रानगर से 3 सितंबर को रवाना होगी जिसका किराया मात्र चार हजार रुपये है और भक्तो को जगह जगह दर्शन कराते हुए 14 सितंबर को वापसी होगी।आनंद स्वरूप ने बताया कि श्री खाटू श्याम बाबा और बाला जी प्रति लोगों की आस्था निरंतर बढ़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर जगह से भारी मात्रा में लोग यहां परिवार सहित दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में निरंतर भक्तजन श्री खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाते हैं। इसी आस्था को देखते हुए 23वी भक्तों को लेकर जाएगी।अगर कोई भक्त जाने को इच्छुक हो तो 70072 76239

इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। संवाददाता।आकाश चौधरी