किसान मोर्चा की काॅर्डिनेशन कमेटी में तय हुआ कि “एम•एस•पी नहीं तो वोट नहीं”

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/दिल्ली: एम•एस•पी गारंटी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब, नई दिल्ली में दिनांक 19 अगस्त 2023 सायंकाल 6:00 बजे समाप्त हुई। इस बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा एम. एस. पी. गारंटी के ऊपर विशेष चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि जो भी राजनीतिक दल चाहे सत्ता या विपक्ष के हो एम•एस•पी गारंटी का विरोध करती है। यदि समय रहते किसानों के मांगों को नहीं माना जाता है तो सभी किसान संगठनों द्वारा पूरे देश में आगामी आम चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा “एम. एस. पी. नहीं तो वोट नहीं” का उद्घोष होगा। इस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में देश के अग्रणी किसान नेताओं ने अपनी सहभागिता एवं उपस्थिति दर्ज की और अपने विचारों से अवगत कराया।  प्रमुख रूप से एम.एस.पी गारंटी किसान मोर्चा के सरदार वीएम सिंह जी , महाराष्ट्र से श्री राजू शेट्टी जी, झारखंड से संजय कुमार ठाकुर जी एवं देश के कई गणमान्य किसान नेता उपस्थित थे।

 

 

रिपोर्ट नेशनल हिट राजेश कुमार मौर्य नई दिल्ली उत्तर प्रदेश