संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव मचा हड़कंप

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के फतेह बहादुर का पुरवा गाँव मे उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के पास एक युवती का शव मिला।

बताया जाता है कि युवती सारिका यादव 22 वर्ष पुत्री विसंभर नाथ यादव जो मईया खेड़ा गुलरिया जिला उन्नाव की रहने वाली है जो अपने फूफा राजकुमार के यहाँ बचपन से रहती थी 1 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी जिसके लिये वह घर से बाहर गई हुई थी,वापसी में घर आते समय किसी ने उसकी हत्या कर दी और शव को गाँव के किनारे फेक दिया।

वीओ – पुलिस के आलाधिकारी ने फोरेंसिक टीम के साथ गांव के पास मिली एक युवती के शव की जानकारी पर यंहा पहुचे है।मृतका की 1 मार्च को शादी होनी थी और कल दोपहर को वो शादी की खरीदारी करने के लिए घर से निकली थी और उसके बाद वो नही लौटी और आज उसका शव गांव के बाहर मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतका के पास मौजूद सामान की तलाशी ली तो उसका मोबाइल गायब मिला।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोंटकर युवती की हत्या का अंदाजा लगाया जा रहा है।पोस्टमार्टम के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

बाईट- स्वप्निल ममगाई (एसपी रायबरेली)

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली