न्याय प्रिय थानाध्यक्ष भदोखर ने पूर्व बीडीसी का प्रार्थना पत्र लेकर FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के ग्राम सभा बेला खारा थाना भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों की दबंगई सामने आई है जो आए दिन दबंगई के बल पर अपनी बकरियों को खेतों में डालकर खड़ी फसल चरवाते यही नहीं यहां तक की बाग बगीचों में जो आम और फल फूल के पेड़ किसान लगते हैं उसको अपनी बकरियों द्वारा चारवा लेते हैं ऐसा ही मामला ग्राम बेला खारा की पूर्व बीडीसी जगदीश मौर्य पत्नी रमेश बाबा जो हमेशा बीमार रहती है उन्होंने जब अपने सामने रहने वाले मुस्लिम समाज के रुखसार पत्नी बबलू अल शिफा पुत्री बबलू निवासीगढ़ ग्राम बेला खारा ने पूर्व बीडीसी जगदीश को घर के पास पड़कर मारा पीटा और अपने दबंग भाई को मायके से सैफ पुत्र मोइन को बुलाकर पूर्व बीडीसी का घर का घेराव करवा दिया सैफ अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कुल्हाड़ी लेकर पूर्व बीडीसी के घर में घुसकर यह धमकी दिया कि अभी तुम हमको नहीं जानती हो मैं नरपतगंज कोतवाली लालगंज का रहने वाला हूं 10 मिनट नहीं लगेगा पूरे परिवार को मौत के घाट उतार कर घर में आग लगाकर रख कर दूंगा उसके बाद पूर्व बीडीसी पुलिस 112 नंबर डायल कर बुलवाया तब मौके पर पुलिस 112 नंबर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को थाने चलने के लिए कहा तो वह सब इधर-उधर भाग गए और जाने से इनकार कर दिया तब पूर्व बीडीसी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर आप बीती बताइ और एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी भदोखर को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है जब सोशल मीडिया के नेशनल पत्रकार राजेश कुमार मौर्य ने SO थाना प्रभारी भदोखर से बातचीत की तो थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कहा कि पूर्व बीडीसी पीड़िता को प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली भदोखर भेजिए उन सभी के ऊपर मुकदमा लिखकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या फिर यूं ही सब ऐसे ही चलता रहेगा
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.