राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश। चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में चल रहे 38वें नेत्रदान पखवाड़े के दौरान रविवार को जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद से चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन तक सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी अभिषेक आनद, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता एवं श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डाॅ. बी के जैन, ट्रस्टी इलेश जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर बी के जैन ने बताया कि अभी हमारे क्षेत्र के लोग नेत्रदान के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते, जिस दिन नेत्रदान के बारे में सबलोग मिलकर लोगों को समझाने में कामयाब हो गए, उस दिन हमारे समाज के भाई, बहन व बच्चे अंधेरे की जिंदगी जी रहे हैं, उनके जीवन में उस दिन रोशनी भर देंगे। जिलाधिकारी अभिषेक आनद ने कहा कि नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करना हम सबका काम है और यह एक पुण्य काम है। साथ ही उन्होंने कहा कि सदगुरू सेवा संघ के साथ हम चित्रकूट जिले को मोतियाबिंद रहित करने का काम करेंगे। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि इससे बड़ा कोई दान नही है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मृत्यु के पश्चात शरीर के साथ आंखे भी जलकर राख हो जाती है। हम नेत्रदान से उस मृत आदमी की आंखे जिंदा रख सकते है। इस पहल को सबको मिलकर बढ़ाना है तभी यह कार्य संभव है। इस नेत्रदान जागरुकता रैली में शहर के लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से नेत्रदान महादान के बारे में लोगों को जागरूक किया। नेत्रदान को लेकर लोगों में तरह-तरह की फैली भ्रांतियों को दूर करने के बारे में नारे के माध्यम से बताया। इस नेत्रदान जागरूकता रैली की शुरुआत नगर पालिका परिषद कर्वी चित्रकूट से हुई और शहर के तमाम जगहों से गुजरते हुए निकली गई और अंत रैली का समापन चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर किया गया।
इस मौके पर डाॅ. उषा बी जैन, डाॅ. आलोक सेन, डाॅ. प्रधन्या डाॅ. गौतम सिंह परमार आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.