राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद 26 फरवरी 2020। कस्बे की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर 2019 की रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने फरियादी श्रीमती कृष्णा बाई पत्नी राजू लाल बंजारा निवासी कचनारिया कला क्षेत्र के मकान के पीछे की दीवार पर चढ़कर महिला के साथ मारपीट कर कमरे में रखी अलमारी में से सोना चांदी के जेवरात ₹20000 नगदी चुरा कर ले गए थे। यह प्रकरण हरनावदाशाहजी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान कर के उच्च अधिकारियों के निर्देश में अज्ञात मुलाजिमानो का पता लगाकर शातिर मुलजिम बृजेश बिजोरी उर्फ अविनाश राज बाबू जाति के निवासी चाचौड़ा को गत 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्ही बदमाशो के पास चोरी गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह बदमाश चोरी करने के लिए आने-जाने के लिए इन्ही मोटरसाइकिल का उपयोग करते थे। कचनारिया में चोरी का माल अपने साथियों के पास बताया जाने पर बुधवार शाम आरोपी धनराज द्वारसिंह जाति कंजर निवासी चाचौड़ा तथा राधेश्याम पुत्र आशाराम जाती बंजारा निवासी उदयपुरिया थाना छबड़ा को बरडा उदपुरिया के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास चोरी गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं। वारदात का मुख्य आरोपी माने जाने वाला भोजराज पुत्र मदन लाल बंजारा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.