राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद: गुरुवार को त्रिवेणी धाम समेल पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखपाल शर्मा की सेवानिवृति होनें पर ब्लॉक के पीईईओ एवं ब्लॉक समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के कर्मचारियों नें एसीबीईओ प्रेम सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं नोडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा की अध्यक्षता में सादा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयीं।व्याख्याता शंकरलाल नागर के अनुसार सीबीईओ शर्मा का कार्यकाल मात्र 3 माह ही रहा परन्तु ब्लॉक के कार्यों को उन्होंने सर्वोपरि रख ब्लॉक को ऊंचा उठाने में महत्ती भूमिका निभाई । कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक सीताराम मीणा को पदोन्नति होने पर एवं भगवान सिंह गुर्जर का स्थानान्तरण होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विक्रमसिंह हाड़ा,प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर,नंदकिशोर धनकर रतनलाल मेहरा,व्याख्याता भीमराज मीणा, सूर्यप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार कुशवाह, वेदप्रकाश गौतम,गुलाबचंद मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतन सोनी ने किया।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.