बेसिक के दिव्यांग बच्चो को बैसाखी,ट्राई साइकिलें बांटी

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को आज बीआर सी कैंपस,संविलियन विद्यालय खेरसा बिधनू में एल्मको उपसकर एवम उपकरण वितरण कैंप का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्य अतिथि विद्यायक सरोज कुरील और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने जनपद के विकासखंड घाटमपुर,बिधनू,सरसौल,भीतरगांव,पतारा,कल्याणपुर व नगर क्षेत्र के प्रेम नगर,शास्त्री नगर,सदर बाजार के कुल 92 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार विकलांगता के प्रकार के क्रम में ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी कैलिपर रोड लेटर वॉकिंग स्टिक क चेयर किटी रिंग आदि कुल 204 उपकरण का वितरण किया।विधायक ने कहा की दिव्यांग बच्चे हैं यह भगवान की मूरत है।भगवान ने इन बच्चों में किसी प्रकार की दिव्यंका दी है तो इनको विशेष प्रकार की बुद्धि बल दिया है इनकी सेवा ईश्वर की पूजा करने के बराबर है। इसलिए ऐसे दिव्यांग बच्चों आज उपकरण देकर मैं धन्य हुई। इनको बच्चों को समाज में जीने लायक शक्ति,संभल और बुद्धि – विवेक दे।इस अवसर सुनील कुमार द्विवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधनू तन्मय तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कानपुर नगर गोमती देवी ग्राम प्रधान खेरसा डिंपल रानी जिला सामान्य समेकित शिक्षा,अनिल श्रीवास्तव मोहम्मद जहीर अहमद सारिका सिंह किरण तिवारी आशा गुप्ता संगीता सोनवानी अनुराग मिश्रा दीपक सिंह,अभय श्रीवास्तव राम मोहन बाजपेई, संध्या अग्निहोत्री ,सरोज देवी, वंदना गुप्ता ,सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं में उपस्थित नहीं कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी जिला व्ययाम शिक्षक ने किया।संवाददाता।आकाश चौधरी