राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर:शहर की बेटियां क्रिकेट की पिच पर जमकर पसीना बहा रही हैं.आंखों में एक ही सपना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट होकर अपने देश के लिये वर्ल्ड कप लाएं.आज भी शहरों और खासकर गांव में लड़कियों के क्रिकेट खेल को बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर नहीं देखा जाता है.हालांकि बहुत से ऐसे परिवार भी हैं जहां बेटियों को बेटों से कम नहीं आंका जाता.वही नवाबगंज कोहना थाना स्थित ए एस आनंद शोभा क्रिकेट अकादमी में शहर की बेटियांगायत्री,जानवी,विदुषी,अपूर्वा,अनुष्का क्रिकेट की पिच पर जमकर पसीना बहा रही हैं.आंखों में एक ही सपना है कि इंडियन क्रिकेट वुमन टीम में सेलेक्ट होकर अपने देश के लिये वर्ल्ड कप लाना है.
कोच प्रमोद पाटिल के नेतृत्व में तैयार हो रही है नई पौध
शहर के रहने वाले एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल सीनियर कोच हैं.वह पिछले 2015 से2022 तक मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई मे सहायक खेल प्रशिक्षक क्रिकेट पद पर कार्यरत रहे.फिर नबाबगंज स्थित एएस क्रिकेट अकादमी खोलकर क्रिकेट के सिखाना प्रारंभ किया।अकादमी में शुरुआत में तीन बच्चे शामिल थे। क्रिकेट के गुर सीखने वाली बेटियों की संख्या 5 और 35 लडके खिलाड़ियों को सिखा रहे हैं.इन्हीं के नेतृत्व में नई क्रिकेट वुमन टीम की पौध तैयार हो रही है.इस अकादमी में लड़के के साथ-साथ लड़कियां आसपास के जिलों की कई लड़कियां और लड़के भी क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं।
बच्चे में टैलेंट है तो उसे फ्री देते है कोचिंग
एएस आनंद शोभा क्रिकेट अकादमी में सुबह शाम की दो शिफ्ट है जिसमें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाती है.कोच प्रमोद पाटिल बताते हैं कि फीस का यहां पर कोई मानक नहीं है. सबसे पहले बच्चे का टैलेंट देखा जाता है. अगर बच्चे में टैलेंट है तो वह उसे फ्री में भी कोचिंग उपलब्ध कराते हैं.उनका बस एक ही मकसद है कि जल्द से जल्द बेहतर और होनहार खिलाड़ी मिलें,फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की।
मानसिक शक्ति बढ़ाने की भी देते हैं ट्रेनिंग
एसएस क्रिकेट एकाडमी कोच प्रमोद पाटिल के नेतृत्व में बल्लेबाजी,गेंदबाजी,क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस और मानसिक शक्ति को बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है.यहां लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी ट्रेनिंग दी जाती.इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी है.यह एक ऐसी क्रिकेट अकादमी होगी जो खिलाड़ियों को अपने कौशल और जुनून को विकसित करने में मदद करती है। संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.