उत्तरप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)गुरबख्शगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी का गला दबाकर हत्या करने के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि भैया खेड़ा थाना मौरावां जिला उन्नाव की रहने वाली सारिका देवी 20 वर्ष पुत्री विशंभर यादव अपने फूफा राम कुमार यादव निवासी पूरे फतेहबहादुर मजरे सुल्तानपुर खेडा के घर में बचपन से ही रहती है और हाल ही में उसका विवाह तय कर दिया गया था।जानकारी के मुताबिक आगामी 1 मार्च को उसकी शादी होनी थी। मंगलवार की दोपहर वह शादी का निमंत्रण कार्ड देने अपने सहेली के घर जाने की बात कहते हुए रायबरेली के लिए निकली थी। देर शाम तक वापस ना लौटने पर फूफा ने फोन किया तो उसने सुबह आने की बात कही।वही आज बुधवार की सुबह हिमांचलगंज जाने वाले रास्ते पर खेत किनारे उसका शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह,अटौरा चौकी व गुरुबख्शगंज थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
बाइट-स्वप्निल ममगई पुलिस अधीक्षक रायबरेली
बाइट – परिजन
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.