दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। उत्तर प्रदेश कौंग्रेस समिति के निर्देश पर शुक्रवार को जिला कौंग्रेस समिति के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रेस मीडिया के पत्रकारों पर की गई कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार केन्द्र बैठी है लोकतंत्र का गला घोट रही। जिस तरह से मीडिया, समाचार पत्रों को दबाने का काम कर रही है। जिस प्रकार से न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक और उनसे जुड़े हुए पत्रकारों को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ा जाना, उनके लैपटॉप, मोबाइल जप्त करना संविधान में दिए गए अधिकारों का हनन करना है। अगर सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है, उस आवाज को सरकार दबाने का काम करती है। जिसकी कांैग्रेस समिति घोर निंदा करती है और राष्ट्रपति से मांग करती है कि केन्द्र द्वारा की गई इस कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए, नहीं तो कौंग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

इस मौके पर शिव गुलाम वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन, रजक, अतुल तिवारी, धीर सिंह, निर्मला भारती, आशीष मिश्रा, अजीत मिश्रा, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।