राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड की गुणवत्ता का अवलोकन किया व सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
परेड निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बैरिक का निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर पुलिस लाइन में विभिन्न स्थानों पर होने वाले मरम्मत एवं अपग्रेडेशन के कार्यो की समीक्षा की ताकि जल्द से जल्द इन कार्यवाहियों को सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार से वार्ता कर निर्माण कार्य शीध्र सम्पन्न करने के लिए कहा।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, उप निरीक्षक एपी रामदीन आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.