राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। त्रिदिवसीय 25 वां क्षेत्रीय बालक-बालिका खेलकूद कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा राव फुले इण्टर कॉलिज रामनगर में आयोजित किया गया। कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी तथा पूर्व मंत्री दादू प्रसाद ने किया।
मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं है, अपितु खेल से बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। जिससे शरीर हष्ट-पुष्ट और निरोगी बना रहता है। साथ ही तन और मन सुरक्षित रहता है। पूर्व मंत्री दादू प्रसाद ने कहा कि खेल आयोजनों से गांव में छिपी प्रतिभाएं निखर कर समाज के सामने आती हैं और यहीं प्रतिभाएं आगे चलकर देश-विदेश में खेल जगत में अपना और गांव जिले का नाम रोशन करती है। क्रीड़ा के पहले दिन सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ममता देवी बालिका इण्टर कॉलिज मऊ की छात्रा ने प्रथम स्थान व सुंदर सिंह पटेल इण्टर कॉलिज लालता रोड की शिवानी पांडेय द्वितीय स्थान तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले इण्टर कॉलिज की छात्रा नेहा देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर रामनगर ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा, कमल द्विवेदी, पुरुषोत्तम दास अहिरवार प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.