भारत ने क्रिकेट में जीता स्वर्ण पदक,कोच पाटिल ने दी बधाई

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर। भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर ए एस आनंद शोभा क्रिकेट अकादमी के एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल और खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए कहा कि एशियाई गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने देश को गौरवान्वित किया है और एशियाई खेलो में क्रिकेट को जोड़ने से नये खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा अवसर है साथ ही देश को क्रिकेट से पदक लाने की उम्मीद भी जागृत हो गई है.वही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियाड में हिस्सा लेने उतरी थी। उसने पहली बार में ही इतिहास रच दिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया। टी20 रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान 10वें पायदान पर है। भारतीय पुरुष टीम को पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण मिला है। वहीं,अफगानिस्तान को लगातार तीसरा रजत मिला है।

संवाददाता।आकाश चौधरी