राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।डीपीएस प्ले स्कूल संभल में आयोजित हुई
ब्रेनो ब्रेन नेशनल लेवल प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री उमेश सैनी,नीलांशु वार्ष्णेय मोना सिंघल ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया।जिला महामंत्री ने कहा कि मेधावियों के बेहतर भविष्य निर्माण में ऐसी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होती हैं। निरंतर प्रयास व कठिन परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कहा कि जिस जोड़,घटाव,गुणा,भाग को करने के लिए हमें और आपको कैलकुलेटर की जरूरत होती हैं, वहीं ये चैंपियन बच्चे उंगलियों और बीड्स के सहारे पलक झपकते ही रिजल्ट बता देते हैं। उन्होंने मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों के बेहतर प्रयास व शिक्षकों की बेहतर कार्यशैली का परिणाम है।वही जिला महामंत्री ने विजेता बच्चो को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर डीपीएस प्ले स्कूल संभल प्रिंसिपल रितु अग्रवाल,पारुल रस्तोगी,सेजल रस्तोगी,साक्षी रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.