आठ महीने बीत जाने के बाद नहीं हो सकी अपात्रों से रिकवरी

 

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खंण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत शंकर पुर वर्जी में अपात्रों को पात्र दिखाकर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव आवास प्रदान कर दिए जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की जिसको संज्ञान में लेते हुए। डीएम ने परियोजना निदेशक को जांच हेतु निर्देश दिए विगत 25अप्रैल परियोजना निदेशक द्वारा विकास खंण्ड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत शंकर पुर वर्जी में स्थलीय आवासों की जांच की गई। आपको बता दें कि जिसमें गांव की गुड्डी, पुष्पा, अनीता अपात्र पाई गई डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वीडियो एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जिसमें अपात्रों से अबतक न तो रिकवरी हो सकी न ही जिम्मेदारों पर विभागीय कार्यवाही शिकायत कर्ता ने उक्त मामले की शिकायत पुनः जिलाधिकारी महोदय से करते हुए मांग किया है। कि रिकवरी करवाते हुए पत्रावली में हस्ताक्षरी चारों आवास जांच अधिकारियों की जांच कर कार्यवाही कराई जाएं ।जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए बताया कि आवास मामले में संलिप्त पाए गए किसी भी दोषी अधिकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।