कोमी एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय शुभारंभ हुआ

राजस्थान(दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद कस्बे में तीन दिवसीय कोमी एकता फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस दौरान बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह हाड़ा प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी छीपाबड़ौद श्री जगदीश पीटीआई श्री कन्हैयालाल पीटीआई जय हिन्द क्लब के उपाध्यक्ष अनवर अहमद समाजसेवी अनिल कुमार जैन समाजसेवी शिवनारायण नामदेव ललित जी राठौर पीटीआई सत्तार खान पीटीआई आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल अब्दुल वहीद बाबू खान पीटीआई शारिरिक शिक्षक चंदन सिंह लोकेश कुमार अजमेरा कमल कुमार सेन रियाज खान ललित कुमार सालवी शाकिर खान सिराज खान शिव सालवी एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।यह कोमी एकता फुटबॉल प्रतियोगिता 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगी जिसका समापन 1 मार्च को होगा।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*