*मोटरसाइकिल से कश्मिरिया चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

अभी अभी अकबरपुर रोड कश्मिरिया चौराहे से आगे तलवापार के बीच मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल के बीच हुआ एक्सीडेंट, उक्त मौके पर पहूँच कर कॉन्स्टेबल संगम यादव ,सतेन्द्र यादव और मुन्ना सिंह कुशवाहा ने स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र टाण्डा पहूंचाया।