योग एक प्राकृतिक उपचार है,जिससे हम अपने मन और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं-नरेश चंद्र वर्मा

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

भारतीय योग संस्थान (पंजी.) दिल्ली के तत्वाधान में जनपद अंबेडकरनगर में अकबरपुर,शहजादपुर के नि:शुल्क योग साधना केंद्र शीतला माता/मठिया माता मंदिर आज दिनांक 28.10. 2023 को सुबह 5:00 से 7:00 के बीच में ध्यान साधना व योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग शिविर के मुख्य अतिथि,संरक्षक/मार्गदर्शक की भूमिका में भारतीय योग संस्थान के उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा की दिशा निर्देशन में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ से पहले सभी योग साधकों व आगंतुकों का मन्दिर के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्रिय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम योगिक सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास कराया तत्पश्चात कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि व जिला पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वल कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व. प्रकाश लाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के लिए मातृ शक्ति रानी अग्रहरी व रेखा गुप्ता द्वारा शानदार प्रस्तुति किया गया। संतोष कुमार सिंह योग शिविर में आए हुए सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत,वंदन व अभिनंदन किया। जिला मीडिया प्रभारी नीरज यादव,संतोष कुमार गौड़ एवं राज कुमार मोदनवाल ने मुख्य अतिथि व पदाधिकारीयों को बैज लगाकर अलंकृत किया। जिला प्रधान आसाराम वर्मा व जिला संगठन मंत्री डॉ एस एन त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंग वस्त्र से अभिनंदन किया। इस क्रम में पद्मासन,गहरी लंबे श्वास,ओम ध्वनि गायत्री मंत्र उच्चारण भावार्थ सहित मुकेश कुमार वर्मा ने,पादहतासन, अर्धचक्रासन पश्चिमोत्तासन,कोणासन का अभ्यास डॉक्टर एस एन त्रिपाठी ने,मंडूकासन उष्ट्रासन,भुजंगासन, धनुरासन का अभ्यास अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने,मर्कटासन,सेतुबंधआसन का अभ्यास केंद्र प्रमुख राम केदार वर्मा ने,श्वसन व हंसी का अभ्यास ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने,अनुलोम विलोम प्राणायाम कपालभाती व ध्यान का अभ्यास संदीप लाल श्रीवास्तव ने कराया। कार्यक्रम के उद्बोधन व आशीर्वचन नरेश चंद्र वर्मा प्रांतीय प्रधान उत्तर प्रदेश (पूर्वी) ने बताया कि योग मानव के स्वास्थ्य कल्याण के लिए बहुत ही लाभकारी है,उन्होंने बताया कि ध्यान प्राणायाम के अभ्यास से बहुत सारी मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।कार्यक्रम में जनपद के की लगभग 100 से अधिक योग साधकों ने प्रतिभा किया।जिसमे प्रमुख रूप से योग साधना केंद्रों में राजकीय उद्यान अकबरपुर के राम केदार वर्मा,मटिया माता मंदिर शहजादपुर की रानी अग्रहरि,कृष्णा नगर की ओमप्रकाश श्रीवास्तव गांधीनगर के चंदन उपाध्याय, पहितीपुर के हनुमान प्रसाद,फतेहपुर मानिकपुर के संतोष कुमार सिंह रज्जीपुर के अनिल प्रजापति, रसूलाबाद के बृजेंद्र लाल श्रीवास्तव, अन्नाव के रघुनाथ वर्मा जी के साथ योग साधक उपस्थित रहे जिला प्रधान आसाराम वर्मा जी ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सभी योग साधकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना व शांति पाठ के साथ राज बहादुर तिवारी द्वारा कराया गया।