*प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज़

एआई की मदद से तस्वीरें बनाकर युवती से ब्लैकमेलिंग, निजी तस्वीरें दोस्तों को भेजीं*

 

 

*उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /प्रयागराज 30 अक्टूबर 2023/* राजरूपपुर में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से निजी तस्वीरें बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। उससे रुपयों की मांग की गई और न देने पर तस्वीरें दाेस्तों को भेज दी गईं। यही नहीं तस्वीरें साेशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।* युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पहले उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने रुपये मांगे। यह भी कहा कि रुपये नहीं मिलने पर वह उसकी निजी फोटो वायरल कर देगा। युवती ने फोन काट दिया तो उसने उसकी सहेली को फोन किया। कहा कि अपनी सहेली से कहो कि उससे बात करे वरना वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा।* बकौल युवती, सहेली के बताने के बाद भी उसने कॉल नहीं की।* इस पर आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें सहेली को भेज दीं। इसके बाद रातभर वह कॉल करता रहा। अगले दिन सुबह मैसेज भेजा। इसमें पांच हजार रुपये नहीं देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। यही नहीं एक अन्य दोस्त काे भी तस्वीरें भेज दीं। यह भी कहा कि अगर अपनी दोस्त की तस्वीरें वायरल नहीं कराना चाहते हो तो 10 हजार रुपये दो।*

युवती का कहना है कि उसकी जितनी भी निजी तस्वीरें हैं वह एआई से बनाई गई हैं। खास बात यह है कि ब्लैकमेलिंग करने वाले को उसके विषय में सब पता है। वह कहां जाती है, क्या करती है, इन बातों के अलावा वह उसके दोस्तों परिवारवालों को भी अच्छे से जानता है। धूमनगंज प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे प्रयागराज उत्तर प्रदेश