पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाएगी सीपीजे

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)

पत्रकारों की विश्वस्तरीय संगठन में उठा पीड़ित पत्रकारों का मामला

पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीपीजे के भारतीय प्रतिनिधि हेड को सौंपा पत्रक

वाराणसी।कैंट थाने में 19 अक्टूबर 2019 को इंडिया न्यूज़ के संवाददाता पंकज चतुर्वेदी ,दैनिक भास्कर के संवाददाता आकाश यादव,एफएम न्यूज के संवाददाता जमील अहमद सहित सात पत्रकारों के खिलाफ कैंट थाना क्षेत्र के पांडेपुर नई बस्ती स्थित संचालित फर्जी सद्गुरु हॉस्पिटल के संचालक बैजनाथ पाल द्वारा तमाम गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर उत्पीड़न करवाए जाने का मामला अब पत्रकारों की विश्व स्तरीय संस्था सीपीजे (कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स) में पहुंच गया है। इस मामले में आज दिनांक 28 फरवरी 20 को अपराहन पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक एवं प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्या के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी कैंटोंमेंट स्थित रमाडा होटल में पहुचकर सीपीजे संस्था के भारत के प्रतिनिधि कुणाल मजूमदार से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। कुणाल जी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले को विश्व स्तर पर उठाया जाएगा। कुणाल ने कहा कि इस मामले में सीपीजे की तरफ से एक रिपोर्ट सीपीजे की हेड ऑफिस न्यूयॉर्क को भेजी जाएगी। जहां से उपरोक्त पत्रकारों के ऊपर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमे के मामले में निर्णय लिया जाएगा। कुणाल जी ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक,चिकित्सा एवं विधि सहायता भी सीपीजे संस्था उपलब्ध कराएगी। कुणाल ने पत्रकारों को बताया कि आज के परिवेश में सबसे ज्यादा आंचलिक पत्रकार प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं।जिन्हें सीपीजे संस्था ने गंभीरता से लिया है। कुणाल ने बताया कि यूपी में पत्रकारों पर ज्यादा उत्पीड़न होने के मामले को संस्था संज्ञान में लिया है। बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में उपरोक्त पत्रकारों ने वाराणसी जिले के बीएचयू ओटी टेक्नीशियन के पद पर तैनात बैजनाथ पाल कैंट थाना क्षेत्र के पांडेपुर स्थित नई बस्ती में श्री सद्गुरु हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल संचालित करता था। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर सभी पत्रकार खबर कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। जहां कथित अस्पताल संचालक तथा उसके सहयोगियों ने पत्रकारों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया था। इस मामले में पत्रकारों द्वारा कैंट थाने में अस्पताल के संचालक बैजनाथ पाल सहित कई लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमे से नाराज होकर कथित संचालक बैजनाथ पाल द्वारा पुलिस को प्रभाव में लेकर पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा कर उत्पीड़ित करवाने लगा। पत्रकार प्रताड़ना के मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों का एक कुनबा एडीजी जोन वाराणसी एसएसपी वाराणसी एसपी सिटी व सीओ कैंट से मुलाकात कर संपूर्ण मामलों से अवगत करा कर न्याय की मांग किया था। रमाडा होटल में सीपीजे के भारतीय प्रतिनिधि कुणाल मजूमदार से मिलने वालों में आफताब आलम,आकाश यादव,पंकज चतुर्वेदी,जमील अहमद,आनंद चतुर्वेदी, राजेश सिंह,नीलेश मिश्रा, मदन मोहन शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही