प्रेस वार्ता टीवी पैलेस राजधानी शुक्लागंज में आयोजित की गई
उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/उन्नाव के शुक्लागंज गंगाघाट नगर पालिका के अंतर्गत श्री मां गंगा सेवा समिति व सनातन परिवार के समस्त परिवारीजनों की ओर से एक प्रेस वार्ता डीबी पैलेश राजधानी शुक्लागंज में आयोजित की गई।जिसमें आयोजकों ने बताया कि 21 नवंबर से 29 नवम्बर तक होने वाली अमृतमयी श्री रामकथा राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी राजनन्दिनी तिवारी (अयोध्या धाम)जी के मुख से समय दोपहर 12 बजे से साय 5 बजे तक स्थान बम बम चौराहा डाकतार कालोनी पोनी रोड गंगा घाट उन्नाव में होनी है ।जिसमे 21 नवम्बर दिन मंगलवार सुबह 10बजे जल यात्रा(कलश)यात्रा निकलेंगी तथा साय 4 बजे सुन्दरकाण्ड एवं राज्यभिषेक का आयोजन होगा। आप सभी सनातन प्रेमी भाईयों बहनों एवं माताएं श्री रामकथा में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित दर्ज करा कर रामकथा को भव्यता प्रदान करने हेतु एवं कार्यक्रम को गति देने में सहयोग करें।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.