सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर 

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अंबेडकर नगर ÷ राष्ट्रीय एकता के महानायक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा ने 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 10बजे अम्बेडकर नगर मुख्यालय के पटेल नगर स्थिति सरदार पटेल की प्रतिमा के निकट रक्तदान शिविर आयोजित किया है।

रक्तदान शिविर के आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष/ पूर्व प्रत्याशी विधानसभा टाण्डा कपिल देव वर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता पारस नाथ चौधरी द्वारा किया जाएगा।आयोजक कपिल देव वर्मा ने बताया कि सरदार पटेल जी की जयंती पर भारी संख्या में सैकड़ों युवाओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर