आंध्र प्रदेश ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों का आंकड़ा 13 हुआ 50 यात्री घायल*
*ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट करने से दो ट्रेन टकरा गई थीं*
भारत /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /अमरावती:: आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार की शाम दो ट्रेनें टकरा गईं। इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि सोमवार सुबह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया हादसे में 50 यात्री घायल हैं। हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ। रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO विश्वजीत साहू ने बताया, हादसा मानवीय भूल के चलते हुआ। पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह टक्कर हुई। वाल्टेयर डिवीजन के रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद ने बताया, इस टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन कोच आगे की ट्रेन के थे और दो कोच पीछे आ रही ट्रेन के थे।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य आंध्र प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.