साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र को वल्लभभाई पटेल स्मृति सम्मान

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर को भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है।श्री मिश्र अयोध्यामण्डल से सम्मानित होने वाले एकलौते व्यक्ति हैं।

ज्ञातव्य है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य केशोराम मेमोरियल ट्रस्ट,सहारनपुर द्वारा सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उक्त संस्था द्वारा आज अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा और साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट साहित्यकारों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री मिश्र को सम्मानित किए जाने पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,सतीश पांडेय सहित अनेक शिक्षकों व पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर