उन्नाव से बड़ी खबर

बक्सर मां चंडिका माता देवी में लगी दुकान अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर लगाई गई

 

 

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन कोतवाली बारा सगवर क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर चंडिका माता धाम में रात्रि 12:30 बजे के समीप कुछ अराजक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आग के हवाले जो दुकान हुई हैं पवन दुबे कृपा शंकर तिवारी अभिनय सिंह अशोक हलवाई राम पंडित छे दुकानें जलकर राख हुई है वहां के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया में जानकारी दी गई है अब देखना यह है कि वहां का शासन प्रशासन इस अग्निकांड में सम्मिलितआरजक तत्व और भ्रष्टाचारियों को पकड़ने में कामयाब होती है या फिर सब यूं ही चलता रहेगा

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल राजेश कुमार मौर्य बक्सर उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत