राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
*कार्यक्रम में विद्यालय में सेवा कार्य एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्रों के साथ पूर्व छात्र तथा भामाशाहओं का भी संम्मान किया जावेगा।*
*मुख्य समारोह का आयोजन 29 फरवरी,2020 को विद्यालय प्रांगण में होगा समपन्न।*
*मुख्य समारोह में जिला,ब्लॉक से शिक्षा अधिकारी लेगें भाग।*
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान,बीकानेर के आदेश एवं दिशानिर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय में राज्य के शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह-2020 का आयोजन 29 फरवरी को किया जावेगा।प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता के अनुसार वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के सफल संचालन हेतु पंचायत स्तरीय आयोजन समिति का गठन कर स्थानीय विद्यालय में भी 29 फरवरी के आयोजन के सफल संचालन हेतु सहायक समिति गठन कर व्याख्याता शंकर लाल नागर को कार्यक्रम संयोजक तथा व्याख्याता लखन लाल माली को सांस्कृतिक एवं विदाई एवं पूर्व प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं मंच संचालन अध्यापक जगदीश चौरसिया को पांडाल,टेंट,माइक व्यवस्था व्याख्याता ललित कुमार शर्मा कमल किशोर माहेश्वरी को आमंत्रण एवं अतिथि सत्कार प्रभारी तथा अनुशासन एवं बैठक व्यवस्था,अल्पाहार,जल व्यवस्था सहभोज तथा सभी आवश्यक कार्य सम्पादन के लिए चन्द्र सिंह कुशवाह,प्रमोद कोसर वाल,नवल किशोर मीणा दीनदयाल नागर,व्याख्याता आत्माराम रैगर को सहयोगी प्रभारी नियुक्त किया गया है।कार्यक्रम संयोजक नागर के अनुसार विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है।समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी प्रभारी सहयोगी सदस्यों के द्वारा अपना कार्य समपन्न कर लिया गया है आयोजन तिथि को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पुरुष्कार समारोह को आकर्षक बनानें के लिए सामाजिक सन्देश देंनें वाले नाटक,नुक्कड नाटक,ड्रामा गीत नृत्य,देश भक्ति गीत,प्रेरक प्रसंग जिम्नास्टिक आसन आदि की प्रस्तुतियां दी जावेगी।प्रधानाचार्य गुप्ता के निर्देशानुसार कार्यक्रम की अंतिम रियर्सल मीटिंग 28 फरवरी,2020 को दोपहर 1.00 बजे रखी गई जिसमें स्थानीय पीईईओ स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य तथा आयोजन से जुड़े सभी सहयोगी प्रभारी तथा विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य आवश्यक रूप से भाग लिया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.