राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।रायबरेली ग्राम पंचायत में प्रधानों की मनमानी चल रही है मामले को खुलकर सामने आ गए तो प्रधान पर कार्रवाई होती है या नहीं तो सारा खेल पद से ढका रहता है एक ऐसा ही मामला सरेनी की छतोह ग्राम सभा का है आरोप है। कि मौजूद पधान ने सरकारी योजनाओं के पैसे मे घोल मोल किया है 5:56 लाख रुपये का गवन किया है ।जबकि इसकी भनक प्रशासन को भी नहीं लगी प्रशासन के सामने मामला कब आया जब पूर्व प्रधान ने शिकायत की मामले में प्रशासन ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस पर पूर्व प्रधान ने हाई कोर्ट में रिटर्न दायर किया जिस पर हाईकोर्ट ने डीएम को दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया जिस पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट के प्रधान के वित्त अधिकार को सीज करने के साथ उसका बस्ता निरस्त करने का आदेश दिया है इस पर डीएम ने प्रधान के वित्त अधिकार सीज कर दिए हैं छतोह ग्राम सभा के मौजूद प्रधान मोइन खान उर्फ शेरू खान के खिलाफ पूर्व प्रधान सरताज खान ने मोर्चा खोल दिया सरताज खान मौजूद प्रधान के हर काम पर नजर रख रहे हैं इसी दौरान एक विकास कार्य में बिना उसे पूर्ण कारए पैसा डकार लिया गया है सरताज ने आरोप लगाया था कि विकास कार्यों में 5,56 लाख रुपए गावन किया गया है मनरेगा से 2;92 लाख और केंद्रीय वित्त से 2,13लाख रुपए लिए गए वहीं धरातल पर एक प्रतिशत काम नहीं किया गया सबसे पहले सरताज खान ने शासन स्तर के साथ प्रकाशनिक अधिकारी से की थी इस पर तत्कालीन डीएम माला श्रीवास्तव ने पीडी और दिव्यांग अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था लेकिन जांच टीम ने कोई रिपोर्ट नहीं दिया इस पर सरताज खान ने हाई कोर्ट में अपील दायर की जिस पर कोर्ट ने तीन सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया साथ ही प्रधान मोइन खान के वितीय अधिकार को सीज करने के साथ बस्ता निरस्त करने का आदेश दिया मामले में सोमवार को डी एम हर्षिता माथुर ने करवाई करते हुए प्रधान के व्यतीय अधिकारी सीज कर दिए हैं तो साथ ही सचिव विधा सागर बृजेश और आशीष के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं मामले में जांच अधिकारी इस पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं डीपीआरओ ने फोन नहीं उठाया तो वहीं अपने कार्यालय के अधिनस्थो को भी प्रधान पर हुई कारवाई को लेकर किसी तरह की बात सार्वजानिक न करने की हिदायत दी है।
You must be logged in to post a comment.