राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
*छीपाबड़ौद से अपने गांव बरडा़वदा में गया था काम से*
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद,,,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नैशनल हाइवे 90 छीपाबड़ौद इकलेरा रोड़ स्थित ग्राम पंचायत गोरधनपुरा से तीन किलोमीटर दूर मैन रोड पर बरड़ावदा गांव में बिती रात्रि कि शुक्रवार सुबह एक लाश मिलने से फैली सनसनी। एएसआई घनश्याम नागर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह शुक्रवार को जर्ये टेलिफोन सुचना मिली थी कि बरड़ावदा गांव में एक स्वयं के निर्माणाधीन मकान में एक शव पड़ा है।जिस सुचना के आधार पर छबड़ा पुलिस वृताधिकारी ओमेंद्र सिंह शेखावत सारथल पुलिस थानाधिकारी परमानंद मीणा एवं छीपाबड़ौद पुलिस थाने के कार्यवाहक पुलिस थानाधिकारी घनश्याम नागर एएसआई मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे जहां। प्रकाशचंद्र पुत्र रौडूलाल उम्र 50 साल जाती मीणा निवासी बरड़ावदा ग्राम पंचायत देवरीजोध तहसील एवं पुलिस थाना छीपाबड़ौद की लाश पड़ी मिली जिसको लेकर छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल में आए जहां डाक्टर अंकुश आसोपा ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया अंतिम संस्कार के लिए।वहीं मृतक प्रकाश चन्द मीणा के पुत्र गजेंद्र ने लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पिताजी प्रकाशचंद्र मीणा पुत्र रौड़ूलाल उम्र 50 साल निवासी बरड़ावदा जाती मीणा 27 फरवरी गुरुवार को छीपाबड़ौद से अपने गांव बरडा़वदा में कृषि कार्य ओर अपने निर्माणाधीन मकान प्रधानमंत्री आवास कोलोनी का कार्य चल रहा था जिसकी देखरेख के लिए गांव गए जो गांव बरड़ावदा से वापस छीपाबड़ौद नहीं लोटे जिसपर हमें सुचना मिली की आपके पिताजी की लाश आपके निर्माणाधीन मकान में पिछे कमरे में पड़ी है जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस थाने में सुचना दी और बताया।की हमारे पुर्व से चल रही पुरानी रंजिश को लेकर आठ दस लोगों ने एक राय होकर मेरे पिताजी प्रकाशचंद्र मीणा को मारकर स्वयं के निर्माणाधीन मकान के पिछले कमरे में डाल दिया। जिनकी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ताराचंद रमेश चंद्र त्रिलोक चंद मदनलाल नन्दकिशोर धनराज ओर शिवराज आदि ने मिलकर मेरे पिताजी कि हत्या कर दी।जिसका छीपाबड़ौद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उक्त मामले की जांच छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा कर रहे हैं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.