विद्यालय में हुई डिजिटल लिटरेसी कोर्स की परीक्षा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोखमपुरा के सरकारी स्कूल में हुई डिजीटल लिटरेसी कोर्स की परीक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखमपुरा में अडानी स्किल डवलपमेंट सेंटर द्वारा संचालित डिजिटल लिटरेसी की परीक्षा ली गई। जिसमें 87 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन अडानी पॉवर प्लांट के उड़ान प्रोग्राम के असिस्टेंट मैनेजर विवेक शर्मा व डिजिटल लिटरेसी कोर्स प्रभारी अशोक कुमार नागर द्वारा करवाया गया। इस कोर्स के माध्यम से विद्यालय के बच्चो को दैनिक जीवन मे काम आने वाली कम्प्यूटर से सम्बंधित , नेटबैंकिंग , सोशल मीडिया, ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग आदि का अध्ययन करवाया गया था।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने दी। शर्मा ने अडानी पॉवर प्लांट को धन्यवाद भी दिया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*